मुंबई। निर्देशक माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ का बीएफआई लंदन फिल्मोत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में वैश्विक प्रीमियर किया जाएगा। ईशान खट्टर और मालविका मोहनन की मुख्य भूमिका वाली ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ का प्रतियोगिता श्रेणी में आधिकारिक रूप से चयन किया गया है और प्रीमियर 13 एवं 14 अक्तूबर को होगा। माजिद ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मेरी पहली फीचर फिल्म है जो मैंने अपने देश ईरान से बाहर बनाई है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसका मैं वर्षों से इंतजार कर रहा था। ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ मेरी सिनेमाई मान्यताओं का एक विस्तार है, जिनकी जड़ें मानव मूल्यों, प्रेम, दोस्ती और पारिवारिक संबंधों पर आधारित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भाई और बहन की कहानी है। हालांकि इसमें थोड़ा अंतर है जिसमें भाई बहन मुंबई शहर की पृष्ठभूमि में संघर्ष के बीच बड़े होते हैं।’’ फिल्म निर्माता के साथ लंदन के प्रीमियर में मुख्य कलाकार ईशान और मालविका मौजूद रहेंगे।