बादल ने जर्मन कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया
नयी दिल्ली। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जर्मनी की कंपनियों को भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में विकास की भारी संभावनाएं है क्योंकि यहां अभी केवल 10 प्रतिशत खाद्य पदार्थो का प्रसंस्करण किया जा रहा है।
कोलोन के अनूगा में खाद्य प्रदर्शनी में भाग लेने वाली मंत्री ने अगले माह होने वाले विश्व खाद्य भारत सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी की कंपनियों को आमंत्रित किया। बयान में बादल ने कहा है, ‘‘जर्मनी द्विपक्षीय और वैश्विक संदर्भ में भारत के महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है और भारत खुली बांहों से जर्मनी की कंपनियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।’’
उन्होंने कहा कि दुनिया के शीर्ष व्यापार स्थल, अनूगा ने हमें खाद्य उद्योग में विभिन्न वैश्विक कंपनियों के साथ मिलने जुलने का मंच प्रदान किया।बयान में कहा गया है कि खाद्य मंत्रालय ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ में 30 देशों और 2,000 कंपनियों की मेजबानी की तैयारी में जुटा है तथा जर्मनी इसमें साझेदार देश होगा।