शिक्षा मंत्री ने सिंगाजी की समाधि पर चढ़ाया निशान, प्रदेश की समृद्धि की कामना
By dsp bpl On 6 Oct, 2017 At 11:17 AM | Categorized As मध्यप्रदेश, राजधानी | With 0 Comments

खण्डवा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉं. कुँवर विजय शाह गुरुवार शाम को पथ यात्रा करते हुए सिंगाजी महाराज का निशान लेकर सिंगाजी समाधि पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार सहित सिंगाजी महाराज की पूजा अर्चना कर निशान चढ़ाया तथा प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर उनके साथ मांधाता विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व महापौर भावना शाह, जिला सहकारी बैंक खण्डवा के संचालक दिव्यांदित्य शाह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.एस. सोलंकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आशापुर स्थित माँ आशादेवी की पूजा -आरती कर संत सिंगाजी महाराज की ध्वजा को लेकर लगभग 32 किलोमीटर पैदल चलकर वे गुरूवार ग्राम सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे। यह पथ यात्रा ग्राम मांडला से करोली पहुंची, जहां पर डॉ. शाह का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यह यात्रा ग्राम सोमगांव पहुंची जहां पर स्वागत सत्कार के बाद ग्राम गेहल गांव में मंत्री डॉ. शाह का साफा बांधकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात यात्रा सिंगाजी महाराज की समाधि पर पहुंची जहां पर की निशान चढ़ाने के साथ ही दो दिवसीय पथ यात्रा का समापन किया गया।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>