मुंबई। बाक्स आफिस पर सबसे बड़ी सफलता पाने वाली फिल्म बाहुबली 2 में बाहुबली का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रबास और इस फिल्म में देवसेना की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी के रिश्तों को लेकर लंबे समय से चर्चा रही है। अब संकेत मिल रहे हैं कि दिसंबर के महीने में दोनों सगाई कर सकते हैं।
बाहुबली से पहले ये जोड़ी दो तेलुगू फिल्मों बिल्ला और मिर्जी में भी काम कर चुकी है। ये भी चर्चा रही कि दो साल पहले अनुष्का शेट्टी की शादी कहीं और होने वाली थी, लेकिन प्रबास के हस्तक्षेप से अनुष्का की शादी रुक गई। दोनों सार्वजनिक रुप से अपने रिश्तों को लेकर कभी कोई बात नहीं करते, लेकिन हैदराबाद से लेकर मुंबई तक मीडिया में उनके रिश्तों को लेकर चर्चा रहती है। दोनों की दिसंबर में सगाई की खबर भी करीबी दोस्तों के हवाले से आई है।
प्रबास और अनुष्का की ओर से इस खबर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। प्रबास बाहुबली की महासफलता के बाद साहो नाम से फिल्म शुरु करने जा रहे हैं, जिसमें पहले प्रबास के साथ अनुष्का की जोड़ी को लेकर अटकलें लगती रहीं, लेकिन बाद में ये रोल श्रद्धा कपूर को मिला। हाल ही में हैदराबाद में इस फिल्म का पहला शेड्यूल भी हुआ है। ये भी खबर है कि करण जौहर अपने निर्देशन में प्रबास और अनुष्का की जोड़ी के साथ एक लव स्टोरी बनाना चाहते हैं। बाहुबली के साथ करण जौहर पार्टनर के तौर पर जुड़े हुए हैं।