बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस से कुछ दिन पहले पीएलए के शीर्ष नेतृत्व में फेरबदल किया है। यह फेरबदल उस वक्त किया गया जब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 19वीं कांग्रेस आगामी 18 अक्तूबर से होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में शी को सीपीसी के महासचिव के पांच साल के दूसरे कार्यकाल का अनुमोदन किया जाएगा।
केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के ज्वाइंट स्टाफ विभाग के प्रमुख जनरल फांग फेंगुई और राजनीतिक कार्य विभाग के प्रमुख जनरल झांग यांग को 23 लाख जवानों-अधिकारियों वाली पीएलए से हटा दिया गया है। शी पीएलए की उच्च कमान सीएमसी की अगुवाई करते हैं तथा 11 सदस्यीय आयोग में वह एकमात्र असैन्य सदस्य हैं। फांग के स्थान पर जनरल ली जुओचेंग को नियुक्त किया गया है और झांग के स्थान पर एडमिरल मियाओ हुआ की नियुक्ति की गई है।
शी ने अपने पहले कार्यकाल में पार्टी और सेना के भीतर भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है। इस अभियान में हजारों अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। शी 2012 में पार्टी के महासचिव बने और इसके बाद भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल कम से कम 13,000 सैन्य अधिकारियों को दंडित किया गया।