ढाका। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे। जेटली की यात्रा के दौरान बांग्लादेश और भारत तीसरी ऋण सुविधा (एलओसी) समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते के तहत बुनियादी ढांचे और सामाजिक क्षेत्र के विकास पर 4.5 अरब डॉलर खर्च किये जायेंगे। बांग्लादेश के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “जेटली की यात्रा के दौरान के 4.5 अरब डॉलर के ऋण सुविधा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री शेख हसीना की नई दिल्ली यात्रा के दौरान की गयी थी।”
उन्होंने कहा कि जेटली और बांग्लादेश के वित्तमंत्री ए एम ए मुहिथ की मौजूदगी में तीसरी एलओसी को लागू करने के लिये दो समझौतों तथा निवेश के संवर्धन और संरक्षण के लिये दोनों देशों के बीच समझौते के संयुक्त व्याख्यात्मक नोट्स पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि जेटली की यात्रा के दौरान निवेश संवर्धन और संरक्षण को लेकर दोनों देशों के बीच एक और समझौता होने की भी उम्मीद है। वित्त मंत्री अरुण जेटली आज दोपहर में विशेष विमान से बांग्लादेश वायुसेना अड्डे पर उतरे जहां मुहिथ ने उनका स्वागत किया।