मध्यप्रदेश के दो दिनी प्रवास पर आएंगे निर्वाचन आयुक्त रावत
By dsp bpl On 2 Oct, 2017 At 12:51 PM | Categorized As मध्यप्रदेश, राजधानी | With 0 Comments

इंदौर/भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत मंगलवार, तीन अक्टूबर को दो दिवसीय मध्यप्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। वे मंगलवार को अलसुबह दिल्ली से इंदौर आएंगे और ईआरओ नेट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निवार्चन आयुक्त रावत तीन अक्टूबर को सुबह इंदौर पहुंचेंगे और इसी शाम को भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे अगले दिन, 4 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स में ईआरओ-नेट के शुभारंभ में भाग लेंगे। ईआरओ नेट एक वेब आधारित एप है, जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं एवं मतदाता सूची की पारदर्शिता के लिए बनाया है। एप द्वारा देश के सभी ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) आपस में जुड़ जाएंगे। कार्यक्रम में उप निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना, संचालक आईटी निर्वाचन आयोग वीएन शुक्ला और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>