नयी दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस दलील को खारिज कर दिया है कि मोबाइल कॉल कनेक्ट दरों में कटौती का दूरसंचार क्षेत्र के वित्तीय दबाव से कोई लेना देना है। नियामक ने कहा कि ये शुल्क मुनाफा कमाने के लिए नहीं हैं।
ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, ‘‘जहां तक मेरी समझ है, दूरसंचार क्षेत्र के दबाव और आईयूसी दरों में कोई संबंध नहीं हैं। ये दरें किसी कंपनी के लिए लाभ कमाने का माध्यम नहीं हैं। आप जो काम करेंगे उसके लिए आपको भुगतान मिलेगा। आप एक कॉल देखते हैं या 10 कॉल, आपको कम या ज्यादा का भुगतान नहीं किया जाएगा। आप मुनाफा नहीं कमाएंगे या नुकसान नहीं उठाएंगे।’’ वह इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आइडिया सेल्युलर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी हिमांशु कपानिया द्वारा आईयूसी में कटौती को लेकर आलोचनाओं का जवाब दे रहे थे।