मुंबई। पिंक और नाम शबाना जैसी फिल्मों में काम करके लोकप्रियता पाने वाली तापसी पन्नू की मानना है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भी पक्षपात होता है। तापसी ने कहा कि उनको महसूस होता है कि नेश्नल फिल्म एवार्डस में भी अपनों का ख्याल रखा जाता है और ज्यादातर ए ग्रेड के सितारों को ही ये एवार्ड मिलते हैं।
तापसी को अपनी फिल्म पिंक में परफारमेंस के लिए नेश्नल एवार्ड की उम्मीद थी। तापसी ने कहा कि जब उनको नहीं चुना गया, तो उनको निराशा हुई, लेकिन हैरानी इसलिए नहीं हुई, क्योकि वहां मेरी बात करने वाला शायद कोई नहीं था, वरना मेरा नाम भी तय हो जाता। तापसी ने कहा कि अब उनका पुरस्कारों से मोह भंग हो चुका है और वे अपने लिए किसी भी एवार्ड की उम्मीद नहीं करतीं। उनका कहना है कि दर्शक उनके काम को और उनकी फिल्म को पसंद करें, यही उनके लिए सब कुछ है। तापसी इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही डेविड धवन की फिल्म जुड़वां में वरुण धवन की हीरोइन हैं।