पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, किशोरी गर्भवती
अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर की पुरानी बस्ती में पड़ोसी युवक के दुष्कर्म करने से 13 वर्षीया एक लड़की के छह माह से गर्भवती होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। किशोरी की परेशानी बढ़ गई तब परिजनों को पता चला।
सोमवार को पीड़िता के बयान पर थाना कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक का नाम विकास उर्फ नितेश कुशवाहा है। किशोरी ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी डरवा-धमकाकर उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।