पिछले सप्ताह त्योहारी पेशकशों के कारण ई-कॉमर्स कंपनियों ने नौ हजार करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री की। शोध कंपनी रेडसीर कंसल्टिंग ने यह बात कही है। रिपोर्ट ने कहा, ‘‘ई-वाणिज्य कंपनियों ने 20-24 सितंबर के दौरान पांच त्योहारी दिनों में अब तक की सबसे अधिक बिक्री की है। रेडसीर के आकलन में पता चला है कि इन कंपनियों ने नौ हजार करोड़ रुपये की बिक्री की।’’
उसने आगे कहा कि पिछले साल से तुलना करने पर यह सालाना 40 प्रतिशत की तेजी है। उसने कहा कि कुल बिक्री में फ्लिपकार्ट समूह की हिस्सेदारी 58 प्रतिशत रही जबकि अमेजन ने 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। रिपोर्ट ने कहा, ‘‘विज्ञापन, ऑफर और क्रियान्वयन के दम पर इन कंपनियों ने संभावनाओं के अनुरूप प्रदर्शन किया और अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री की।’’ रेठसीर का यह आकलन नौ हजार उपभोक्ताओं और एक हजार से अधिक विक्रेताओं से की गयी बातचीत पर आधारित है।