लंदन। हॉलीवुड के गायक आरोन कार्टर का कहना है कि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि लोग उन्हें अक्सर यह कहते हैं कि वह ऐसे दिख रहे हैं जैसे वह किसी घातक बीमारी से ग्रसित हैं। कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, ‘द डॉक्टर’ के साथ एक साक्षात्कार में 29 वर्षीय गायक आरोन ने जब अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी और दर्द निवारक दवाओं की लत के बारे में चर्चा की तो उनके आंसू भी छलक आए।
कार्टर ने बताया, ‘‘मैं अपने संपूर्ण स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं क्योंकि लोग मुझे कहते हैं कि मैं एड्स या कैंसर के मरीज जैसा या एक बीमार व्यक्ति की तरह नजर आ रहा हूं।’’ शो के दौरान कार्टर का कोकीन तथा मेथ के लिए परीक्षण किया गया जिसके नतीजे निगेटिव आए। प्रोग्राम के डाक्टर ट्रैविस स्टॉर्क ने आरोन को आगाह किया कि नशीले पदार्थ का सेवन करने पर उन्हें सेहत के घातक परिणाम मिल सकते हैं।