काठमांडो। नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने निकाय चुनाव के तीसरे चरण से कुछ दिन पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है लेकिन चुनाव आयोग के पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। मुख्य चुनाव आयुक्त अवधी कुमार यादव ने कहा कि आयोग का ध्यान हाल में मंत्रिमंडल में हुए विस्तार की तरफ दिलाया गया लेकिन उसके पास प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल सुझाव दे सकते हैं।’’ हालांकि यादव ने कहा कि चुनाव आयोग उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिन्होंने 18 सितंबर को तय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के दौरान भोज का आयोजन कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव प्रचार के दौरान भोज के आयोजन में शामिल पाए जाने पर उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल दक्षिणी नेपाल के जिलों में भोज का आयोजन कर रहे हैं।