नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता व भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु के अलावा समीर वर्मा भी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।
विश्व की नंबर चार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने गुरुवार को विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की निटचाओन जिंडपॉल को सीधे गेमों में 22-20, 21-17 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना विश्व की 19वें नंबर की खिलाड़ी जापान की मिन्त्सु मितानी से होगा।
वहीं, पुरूष वर्ग में समीर वर्मा ने हांगकांग के वॉन्ग कि विंसेंट को 21-19, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में समीर का सामना शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो से होगा। जिन्होंने एक अन्य भारतीय पारुपल्ली कश्यप को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है।