सिरसा। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में लगातार तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी है। दो दिन के सर्च अभियान में अभी तक डेरे में बाबा की रहस्यमय दुनिया के कई राज बाहर निकले हैं। बाबा ने अपने और साध्वियों के निवास स्थान के बीच सुरंग बना रखी थी। इस सुरंग के रास्ते के बीच आधुनिक सुविधाओं युक्त कमरे भी थे। सूत्रों के अनुसार बाबा यहीं पर साध्वियों का कथित तौर पर यौन शोषण करता था। इसके साथ ही कई और राज बाहर निकले हैं।
हाईकोर्ट के निर्देश पर पूर्व न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह पंवार के नेतृत्व में सर्च अभियान चल रहा है। रविवार को भी सुबह नौ बजे से ही सर्च अभियान प्रारम्भ हुआ। सर्च अभियान को देखते हुए पहले ही प्रशासन द्वारा सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ कर्फ्यू लगाया जा चुका है।
सुरक्षा की दृष्टि से 41 पैरामिलिट्री चार कॉलम सेना व 4000 पुलिस जवान स्थिति को संभाले हुए हैं। सर्च अभियान के तहत 22 लुहार व 10 जेसीबी को बुलाया गया है। सर्च अभियान के लिए जिला में पैरामिलिट्री फोर्स की 41 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिसमें बीएसएफ की 2ए आईटीबीपी की 5ए सीआरपीएफ की 20ए एसएसबी की 12ए आरएएफ की दो कंपनी शामिल है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के 40 जवान स्वाट कमांडो के 40 जवान भी तैनात हैं। डेरा के आसपास के क्षेत्रों में 16 नाके लगाए गए हैं।