मुंबई । बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधबार को शुरुआती कारोबार में 223 अंक कमजोर खुला। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,900 अंक के स्तर से नीचे आ गया। उत्तर कोरिया के घटनाक्रम को लेकर चिंता के बीच रीयल्टी, धातु और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे टूटकर 64.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.02 अंक या 0.70 प्रतिशत के नुकसान से 31,586.53 अंक पर आ गया। कल सेंसेक्स 107.30 अंक चढ़ा था। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 69.65 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 9,882.55 अंक पर आ गया।