कोलंबो। पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के चौथे एक दिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 168 रनों से करारी शिकस्त देते हुए श्रृंखला में 4-0 का बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने कप्तान विराट कोहली (131) और रोहित शर्मा के (104) शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवर में 207 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 70, सिरीवर्धना ने 39 और वानीडू हासारंगा ने 11 रन बनाये।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 2-2, शार्दुल ठाकुर व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज छह रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा, जब धवन दूसरे ही ओवर में 4 रन बनाकर विश्व फर्नांडो की गेंद पर पुष्पकुमारा को कैच दे पवेलियन लौट गये। इसके बाद कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई।
225 के कुल स्कोर पर कप्तान कोहली 131 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर मुनावीरा को कैच दे बैठे। 262 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर डिसिल्वा को कैच दे बैठे। एक गेंद पहले ही पांड्या का कैच अकिला धनंजय ने छोड़ा था, लेकिन पांड्या उसका फायदा नहीं उठा पाये। अगली ही गेंद पर इसी स्कोर पर रोहित शर्मा भी 104 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर डिकवेला को कैच थमा बैठे। केएल राहुल एक बार फिर असफल हुए और केवल 7 रन बनाकर 274 के स्कोर पर धनंजय की गेंद पर डिसिल्वा को कैच देकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडेय ने तेजी से बल्लेबाजी करते हए भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। इन दोनों के बीच 77 गेंदों पर 101 रनों की साझेदारी की। धोनी ने नाबाद 49 और पांडेय ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मैथ्यूज ने 2 और मलिंगा, धनंजय व फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिया।