कांग्रेस ने कहा है कि आईआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों को ‘देशभक्ति वाले’ रॉक शो आयोजित करने के लिए कहने संबंधी मानव संसाधन विकास मंत्रालय का परिपत्र देश के युवाओं का अपमान है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार यह मान चुकी है कि रॉक बैंड के जरिए राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर देश के युवाओं के लिए सरकार का यह नजरिया है तो फिर मैं इतना ही कहूंगा कि ईश्वर हमारा भला करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत मजाकिया परिपत्र है।’’
इस मामले पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार का परिपत्र देश के उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थानों में दखल देने जैसा है। ओवैसी ने कहा, ‘‘यह बहुत चौंकाने वाला है और अजीबो-गरीब है कि सरकार अब यह कह रही है कि वह राष्ट्रवाद पैदा करने के लिए रॉक बैंड भेजेगी। कृपया देशभक्त रॉक बैंड को परिभाषित करिए।’’