मंदसौर में 21 दिन में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत, पांच नमूने पाॅजिटिव
By dsp bpl On 29 Aug, 2017 At 01:05 PM | Categorized As मध्यप्रदेश | With 0 Comments

मंदसौर। जिले में सोमवार को एक और स्वाइन फ्लू मरीज की मौत हो गई। मृतक महिला गांधी सागर आठ की रहने वाली है। इस तरह से 21 दिन में अभी तक इस बीमारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही पांच नमूने स्वाइन फ्लू पॉजिटिव भी मिले हैं। सर्वे के नाम पर विभाग औपचारिकता निभा रहा है। इधर, जिले में अब तक डेंगू के सात संदिग्ध मरीज भी मिल चुके हैं। मलेरिया प्रभावित रोगियों की संख्या भी 130 तक पहुंच गई है।

जिले मेेें अब तक सीतामउ, बोलिया, गांधी सागर, मंदसौर में मिलाकर आठ को स्वाइन फ्लू ने जकड़ा जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है। इन सभी केस में रोगियों के परिजन सीधे कोटा, उदयपुर, अहमदाबाद जैसे शहरों के अस्पतालों में ले गए। मामलों में रिपोर्ट एक दिन बाद जिला अस्पताल में आई। जिले में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए 75 एमजी और 125 एमजी की टेमी फ्लू और मास्क मंगाए जा चुके हैं। इसी तरह मलेरिया से निपटने के लिए लार्वा सर्वे भी हो रहा है, लेकिन पिछले दिनों में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी के लक्षणों के कारण भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>