नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर सांसदों व वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रविवार 20 अगस्त को स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्मतिथि के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत तमाम सांसदों ने पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा कई दलों के सांसद, पूर्व सांसद समेत राज्यसभा के महासचिव शमशेर के. शैरिफ, लोकसभा सचिव डॉ डी. भल्ला ने भी स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को लोकसभा सचिवालय की ओर से स्वर्गीय गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक भेंट की गई।
स्व. राजीव गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री ने किया याद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उनको याद किया है। प्रधानमंत्री ने रविवार को स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि, आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। इस अवसर पर उनके साथ ही देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।