मुंबई। छोटे परदे से बड़े पर्दे तक का कामयाब सफ़र तय करने वाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी 26 साल की हो गयी हैं। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपने अभिनय और ग्लैमर से अपनी एक पहचान बना ली है। हंसिका सिर्फ बॉलीवुड में नहीं साउथ की फिल्मों में भी एक फेमस अभिनेत्री हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक चाईल्ड आर्टिस्ट के रूप में साल 2003 में टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी।
हंसिका का जन्म 8 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता प्रदीप मोटवानी बिजनेसमैन हैं और उनकी मां मोना मोटवानी एक त्वचा विशेषज्ञ हैं। हंसिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई पोदर इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की थी और इसके बाद उन्हें पढ़ाई के लिए इंटरनेश्नल कैरिकुलम स्कूल भेज दिया गया था। बहरहाल, उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है।
टीवी सीरियल्स में किया काम- बाल कलाकार और छोटे पर्दे पर काम करते हुए हंसिका ने ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘करिश्मा का करिश्मा’, ‘देस में निकला होगा चांद’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे टीवी के फेमस सीरियल्स में काम किया है। सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का अवॉर्ड किया अपने नाम- बाल कलाकार के तौर पर ‘देस में निकला होगा चांद’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का इंडियन टैली अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा दक्षिण भारतीय फिल्म ‘देसमुदुरु’ के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
बॉलीवुड फ़िल्मों में किया काम- साल 2003 में हंसिका फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आई थी। रितिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म में उन्होंने एक चाईल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे साल 2007 में हिमेश रेशमिया संग फिल्म ‘आपका सुरूर’ में नजर आई थी।
सोशल वर्क भी करती हैं हंसिका- बॉलीवुड में भले ही हंसिका मोटवानी ज्यादा सफल नहीं रहीं लेकिन, तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में हंसिका को खूब ख्याति मिली। हंसिका फिल्मों में काम करने के साथ-साथ सोशल वर्क भी खूब करती हैं। उन्होंने 30 ऐसी महिलाओं के इलाज का खर्चा उठाया था, जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर था। हंसिका ‘चेन्नई टर्न्स पिंक’ की ब्रांड अंबेसडर भी हैं।