
वाशिंगटन। जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरिव सिटी ओपन के फाइनल में पहुंच गये हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में ज्वेरिव ने केई निशिकोरी को मात दी। यह ज्वेरिव का एटीपी टूर सीजन का पांचवां फाइनल था।
ज्वेरिव ने 64 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के निशिकोरी को 6-3, 6-4 से हराया। जीत के बाद ज्वेरिव ने कहा कि मैंने एक बढ़ियां मैच खेला। मैं बेसलाइन से अच्छा केल रहा था और रिटर्न भी बढ़ियां किया। मैं बड़े आराम से सर्व कर रहा था, इसलिए मैंने जैसा खेला उस पर मुझे खुशी है।
खिताबी मुकाबले में ज्वेरिव का सामना 15वीं वरीय केविन एंडरसन से होगा। जिन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में जैक सोक को हराया। एंडरसन से मुकाबले को लेकर ज्वेरिव ने कहा कि वह अविश्वसनीय टेनिस खेल रहे हैं। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी डोमिनिक को हराया,इसके बाज जैक को भी मात दी।
ज्वेरिव ने कहा कि यह कठिन फाइनल होने जा रहा है। अगर मैं अपने लय को बरकरार रख सका तो उम्मीद है कि मैं जीत हासिल कर सकता हूं।