प्योंगयांग। दक्षिण कोरिया के गंगओन क्षेत्र में 15वां हवाकिओन टमाटर उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्सव 4 अगस्त को शुरू हुआ था और 7 अगस्त को इसका समापन होगा। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, टमाटर उत्सव के तीसरे दिन भी लोग ने इसका जम कर लुत्फ उठाया। उत्सव में शामिल होने वाले कोरियाई लोग अमाटर सॉकर जैसे खेल खेलते हैं। इतना ही नहीं टमाटर का स्वीमिंग पूल बनाया जाता है जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक टमाटर के रस में सराबोर होकर मस्ती करते हैं।
विदित हो कि भारत में आजकल टमाटर की इतनी कमी है कि इसकी कीमत आसमान छू रही है और लोग इसे खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं, वहीं इस पूर्वी एशियाई देश में टमाटर से होली खेली जा रही है।