देवास। देवास जिले के पीपरांवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरदु में बीती देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय चार युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा चारों युवक सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान टैंक में गिरने से चारों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलनके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है।
पीपलरांवा थाना प्रभारी बीएल मीणा के मुताबिक रविवार की पांच युवकों की टीम सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए ग्राम बरदु गई थी। रात करीब 12 बजे युवक सफाई करते समय सेप्टिक टैंक से मलवा निकाल रहे थे। उस समय एक युवक सेप्टिक टैंक का मलवा ट्राली में डालने गया और वापस आकर देखा तो चार अन्य युवक सैफ्टिक टैंक में पड़े हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी के द्वारा सेप्टिक टैंक को तोडक़र चारों युवकों के शवों को टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए टोंकखुर्द के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि सभी मृतक देवास के इटावा और विकासनगर नगर के रहने वाले थे। इस हादसे में दिनेश गोयल (35), रिंकू (16), विजय पिता कैलाश सिंहोते (20) और ईश्वर पिता इंदर (35) की मौत हो गई, जबकि मलवा फेकने गया अरुण पाल जीवित बचा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।