उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन के दो बड़े उद्योगपतियों के ठिकानों पर गुरुवार को सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इंदौर, भोपाल और जबलपुर के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अलसुबह करीब चार बजे आयकर विभाग की टीम ने उज्जैन के उद्योगपतियों बीएस जाजू और आनंद बागड़़ के घर, फैक्ट्री और आफिसों में एक साथ छापा मारा। बताते हैं कि दोनों उद्योगपति गहरे दोस्त हैं। इसी के चलते आयकर विभाग के अधिकारी बांगड और जाजू के देवास रोड स्थित घर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। वहीं कुछ अधिकारी बांगड़ की मक्सी रोड स्थित फैक्ट्री की जांच में जुटे हैं। बता दें कि दोनों उद्योगति मिठाई के पैकेज बनाने का बिजनेस करते हैं और कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के हाथ कई ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनमें गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।