भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में शाम पांच बजे मतदान संपन्न हुआ। चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित कराए दिए गए प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री और दतिया विधानसभी क्षेत्र के विधायक नरोत्तम मिश्रा को छोड़ सभी 228 विधायकों ने वोटिंग की। मतदान के दौरान सबसे पहला वोट भिण्ड क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने डाला था, जबकि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने से पहले अंतिम वोट बसपा विधायक बलवीर दंडोतिया ने डाला।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के कक्ष क्रमांक दो में सोमवार को सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने से पहले ही विधायक कक्ष के सामने लम्बी लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। वोटिंग शुरू होते ही पहला वोट भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने डाला। इसके बाद एक-एक कर शाम को पांच बजे तक प्रदेश के सभी 228 विधायक शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों ने भी मतदान किया। वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ कांग्रेस के सभी विधायकों और अन्य दलों के विधायकों ने वोटिंग की। अंतिम वोट बसपा विधायक बलवीर दंडोतिया ने दिया और इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव संपन्न होने की घोषणा करते हुए मतपेटी सील कर दी। मतदान के दौरान केंद्रीय निर्वाचन प्रेक्षक और सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह पूरे समय मौजूद रहे।
मतदान में प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल नहीं हुए, क्योंकि चुनाव आयोग ने पेड न्यूज मामले में उनकी विधायकी शून्य करते हुए उन्हें तीन साल तक के लिए अयोग्य घोषित किया है। वैसे, नरोत्तम मिश्रा ने वोट डालने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी और अंतत: वे वोट नहीं डाल पाए। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग की गितनी आगामी 20 जुलाई को दिल्ली में होगी। इसीलिए भोपाल से मतपेटी को सोमवार शाम को प्लेन से दिल्ली भेजा जाएगा।