भोपाल। मध्यप्रदेश की चौहदवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है, जिसके चलते सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई तक चलेगा। इस 12 दिसवीय सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी, जिनमें प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी रणनीति तैयार की है। विपक्ष के पास किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में मारे गए किसानों के साथ ही ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनको लेकर वह सदन में आक्रामक रूख दिखाएगा, वहीं सरकार की तरफ से विपक्ष से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 3257 प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं सदन में 221 ध्यानाकर्षण, 7 अशासकीय संकल्प, 60 शून्यकाल की सूचनाएं रखी जाएंगी। इस सत्र में चार विधेयक भी पेश होंगे, जिनमें तीन सरकारी और एक गैर-सरकारी विधेयक शामिल है। विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच नोंकझोक देखने को मिलने की संभावना है।