नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को एक और नयी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरफराज को अब पीसीबी के द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले दो वर्षों में सीमित ओवर क्रिकेट में खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की टीम ने लम्बे प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
हालांकि मिस्बाह और यूनिस खान जैसे दिग्गज नामों के रिटायर होने के बाद सरफराज के लिए उनकी जगह भरना काफी मुश्किल काम होने वाला है। पाक के पास अभी सब खिलाड़ी युवा हैं और अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में कप्तान बनने वाले सरफराज अहमद 32वें खिलाड़ी बन गए। इस वर्ष के अंत में उनकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।