जम्मू। बीती रात भारी बारिश होने और खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण अमरनाथ यात्रा को शुक्रवार को बाल्टाल और पहलगाम दोनों मार्गों से निलंबित कर दिया गया। हजारों की संख्या में अमरनाथ तीर्थयात्री शुक्रवार सुबह गुफा मंदिर में 14 किलोमीटर की लंबी यात्रा शुरू करने के लिए बाल्टाल आधार शिविर में पहुंच गए थे। एक अधिकारी ने कहा कि रातभर बारिश होने और खराब मौसम के पुर्वानुमान के कारण यात्रा को अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया गया।
गांदरबल के एसएसपी फैआज अहमद लोन ने कहा कि यात्रा को खराब मौसम और मार्ग पर फिसलन होने के कारण अस्थाई तौर पर स्थगित किया गया है। यात्रा को उस समय ही बहाल किया जायेगा जब मौसम में सुधार होगा और मौसम विभाग की ओर से पुर्वानुमान होगा।
भूस्खलन : गाड़ियों की आवाजाही के लिए राजमार्ग बंद
उधमपुर/रामबन। गत दो दिन से जारी तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग उधमपुर के खैरी, बलिनाला, चनैनी-नाशरी टनल, धार रोड़ स्थित दूधर नाला, रामसू, गांगरू शैतानी नाला क्षेत्र के पास भारी पसिस्यां गिरने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। इससे विभिन्न स्थानों पर गाड़ियों को रोक दिया गया। इससे विभिन्न स्थानों पर काफी संख्या में छोटे बड़े वाहन फंस गए हैं। वहीं रामबन के रामसू ,गांगरू शैतानी नाला के पास भी भारी भूस्खलन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को आगे-जाने के लिए रोक दिया गया है।
डीएसपी ट्रैफिक उधमपुर ने बताया कि देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग खैरी, बलीनाला, चनैनी टनल के पास भूस्खलन हो गया है। इस कारण जखैनी चैक पर घाटी तथा डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़ व रामबन के लिए आगे जाने के लिए रोक दिया गया तथा बीकन विभाग व नैशनल हाईवे अर्थाटी द्वारा मार्ग पर गिरे मलवे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। जैसे ही मार्ग पर पड़े मलवे को हटा दिया जाएगा तो रोके गए वाहनों को आगे जाने के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
वहीं धार रोड के दूधर नाला के पास भी भारी भूस्खलन के चलते बट्टल क्षेत्र तथा रोन क्षेत्र के पास ट्रैफिक पुलिस ने नाके लगाकर वाहनों को रोक दिया गया है। वहीं रामबन के ट्रैफिक विभाग के आला अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रामसू, पंथाल, गांगरू, शैतानी नाला व बनिहाल के पास विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के चलते वाहनों को आवाजाही के लिए रोक दिया गया है। बीकन विभाग की तरफ से विभिन्न स्थानों पर पडे़ मलवे को हटाने का कार्य चल रहा है।