भोपाल। भोपाल के बजरिया थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी सहित उसके परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा ललितपुर हाईवे पर रविवार को उस समय हुआ, जब पुलिसकर्मी का परिवार अपने एक महीने के बेटे का मुंडन संस्कार करने के लिए अपने गांव जा रहे थे। सोमवार को बेटे का मुंडन संस्कार होना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
भोपाल के जहांगीराबाद पुलिस लाइन में रहने वाले बजरिया थाने में पदस्थ आरक्षक विपिन दुबे (35) रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ अपनी कार से यूपी के जालौन स्थित गांव हरकोती के लिए निकले थे, जहां उनके एक माह के बेटे का सोमवार को मुंडन संस्कार होना था। दोपहर के समय ललितपुर हाईवे पर तालबेहट के झरर घाट पर उनकी कार को एक एसयूवी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में विपिन के साथ उनकी मां सरोज (50), बेटी वंशिका (6) और एक माह के बेटे बबुआ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मिनी (34) और बेटी अनुष्का (10) बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, एसयूवी में सवार मैसूर निवासी मेजर विनय व उनकी बहन संध्या, पत्नी कुशा को मामूली चोटें आई हैं। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रकरण की जांच शुरू की। पुलिस ने शाम को हादसे की जानकारी भोपाल पुलिस को दी, इसके बाद देर शाम को एक दल को ललितपुर रवाना किया गया।