दिल्ली। दिल्ली के एनसीआर सहित यूपी और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 रही। इसका केंद्र हरियाणा का रोहतक था।
भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 4:26 मिनट पर महसूस किया गया। रोहत के रहने वाले रविरंजन से जब हिन्दुस्थान समाचार ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया की यहां किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है पर लोगों में भूकंप को लेकर दहशत है। सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और सुबह पांच बजे तक लोग बाहर रहे।