डिब्रूगढ़। प्रधानमंत्री के असम भ्रमण के दौरान शुक्रवार को फिर से आयल इंडिया के पाइप लाइन में विस्फोट के चलते पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। विस्फोट के बाद इलाके में काफी ऊंचाई तक काला धुंआ उठता हुआ देखा गया।
विस्फोट ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिले के मदारखाट इलाके में सेसा नदी पर आयल इंडिया के पाइप लाइन में विस्फोट हुआ। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि विस्फोट में किसका हाथ है। उल्लेखनीय है कि बीते कल यानि गुरुवार को भी डिब्रूगढ़ जिले में भी पाइप लाइन में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। प्रतिबंधित संगठन उल्फा (स्वाधीन) ने दावा किया था कि उसके कैडर ने विस्फोट किया था। साथ ही मरने वाले व्यक्ति को उल्फा (स्व) का कैडर बताया था। पुलिस शुक्रवार को हुए विस्फोट की जांच में जुटी हुई है।