दुनियाभर में खादी के प्रोत्‍साहन के लिए रेमंड आया केवीआईसी के साथ
By dsp bpl On 23 May, 2017 At 07:17 AM | Categorized As लाइफ स्टाइल | With 0 Comments

raymondमुम्‍बई । दुनियाभर में परिधान बनाने एवं उसे डिजायन करने के क्षेत्र में प्रसिद्ध भारतीय कंपनी रेमंड खादी को प्रोत्‍साहन देने के लिए आगे आई है । खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के साथ उसने एक समझौता किया है सिके तहत आनेवाले अगस्‍त माह से रेमण्‍ड केवीआईसी के साथ साझेदारी के तहत अपना ब्रांडेड खादी के परिधान आरंभ करेगी और इसे वह वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहन देगी।

रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने इस संबंध में दिए अपने एक बयान में बताया है कि हमारी कंपनी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग से खादी को विश्‍वस्‍तर पर प्रोत्‍साहित करने के लिए बात की, जिसके बाद (केवीआईसी) ने रेमंड को ग्रामीण उद्योगों और हस्तशिल्पों के खादी तथा खादी उत्पादों के संवर्धन एवं विपणन की अनुमति दी है और पीपीपी मॉडल के जरिए स्थापित विपणन एजेंसियों के साथ साझेदार की है।

उन्‍होंने बताया कि इस साझेदारी के अंतर्गत रेमंड पांच सालों के लिए खादी एवं खादी उत्पादों की खरीददारी करेगी, जिसमें कि प्राथमिक रूप से सूती, उनी कपड़े और रेशमी कपड़े शामिल किए गए हैं । यह नया लेबल देशभर में रेमंड के 350 से अधिक दुकानों के अलावा केवीआईसी दुकानों पर और जाने माने ई-वाणिज्य पोर्टलों पर इस साल दो माह बाद से उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

 

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>