नयी दिल्ली । गेल (इंडिया) लिमिटेड जो सार्वजनिक क्षेत्र की गैस प्रसंस्करण एवं वितरण कंपनी है का इस साल का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की तुलना में घट गया है । यह 31 मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 68.74 प्रतिशत घटकर 260.16 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में उसे 832.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
इसे लेकर आंकड़े कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद आए हैं, जिसमें कि कहा गया है कि एनटीपीसी के साथ संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड की परिसंपत्तियों के इंपेयरमेंट ऑफ एसेट्स के मद में 783 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के कारण से उसके लाभ में भारी असर हुआ है और वह कम होता गया है।
इसके बाद अब निर्देशक मंडल ने तय किया है कि दोनों कंपनियों से रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के कारोबारों को अलग-अलग करके दो अलग कंपनियाँ बनाई जाएं, जिससे कि पिछले घाटे को कम किया जाए और भविष्य में लाभ की स्थिति में पहुंचा जा सके ।