नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हत्या के एक मामले को सुलझाने में लगी पुलिस उस समय हैरान रह गई जब पकड़े गए आरोपी ने यह कबूला कि वह मृतक के परिवार के पांच और सदस्यों की हत्या कर चुका है, जिन्हें मृतक गायब समझकर खोज रहा था।
पुलिस के मुताबिक संत नगर बुराड़ी निवासी बसपा नेता और प्रापर्टी डीलर (मूल निवासी मुजफ्फरनगर) मुनव्वर हसन (45) जो बीएसपी के टिकट पर 2009 में बादली विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है। उसने धर्म परिवर्तन कराकर एक हिंदू लड़की से शादी की थी। उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं।
मुनव्वर रेप के एक केस में साढ़े तीन महीने से जेल में बंद था और हाल ही में बंटी की ही मदद से वह पांच दिन पहले पेरौल पर बाहर आया था, मुनव्वर का परिवार इसी साल 20 अप्रैल से गायब था जिसके लिए जेल से बाहर आकर वह अपने बिजनेस पार्टनर बंटी के साथ थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराने गया।
20 मई को बंटी ने कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दी कि जब वह मुनव्वर के घर के अंदर आया तो देखा वह जमीन पर मरा पड़ा है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सात गोलियां चलने की आवाज आई थी, जबकि मुनव्वर के तीन गोलियां ही लगी थीं।
कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के जरिए बंटी को गिरफ्तार किया गया और बंटी ने पुलिस के सामने बड़ा चौकाने वाला खुलासा किया, उसने बताया कि उसने मुनव्वर को 20 लाख रुपये दिए थे, विवाद के चलते उसने मुनव्वर की पत्नी और 4 बच्चों को भी मारकर अलग-अलग जगह दफना दिया जिसमें से दो शव दिल्ली और दो शव यूपी में ठिकाने लगा दिए हैं।
हालांकि पुलिस के मुताबिक- बंटी बार-बार बयान बदल रहा है,कभी कहता है मुन्नवर का परिवार अपने आप चला गया, कभी कहता है उसने मारा है, फिलहाल पुलिस बंटी को लेकर यूपी और दिल्ली में रेड कर रही है जहां वह लाश ठिकाने लगाने का दावा कर रहा है।