इंदौर। केन्द्रीय मंत्री और पर्यावरणविद अनिल दवे की स्मृति में सोमवार को सुबह सिरपुर तालाब के किनारे एक हजार पौधे लगाने की शुरुआत युवा मोर्चा द्वारा की गई। दवे ने अपनी वसीयत में बिना किसी दिखावे के सिर्फ पौधे लगाने व नदियों के संरक्षण की बात कही थी। उसी के चलते आज सुबह मोर्चे ने 200 पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की। विभिन्न जगहों पर मोर्चा एक हजार पौधे लगाएगा व इसका संरक्षण भी मोर्चे द्वारा किया जाएगा।
भाजयुमो द्वारा आज सिरपुर तालाब के किनारे पर्यावरण प्रेमी व मां नर्मदा के सुपुत्र अनिल माधव दवे की स्मृति में पौधे लगाने की शुरुआत की। इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी युवा मोर्चे के नेताओं को दी गई है। मोर्चा अध्यक्ष गोलू शुक्ला के साथ आज शानू शर्मा, गोविंद पंवार, ऋषि खनूजा, संतोष अजमेरिया, राम पवार, राजेन्द्र रघुवंशी और भगवती शर्मा ने पौधे लगाकर दवे को याद किया। अभी प्रारंभ में यहां 200 पौधे लगाए गए है। मोर्चा शहरभर में एक हजार से अधिक पौधे लगाएगा व उसी क्षेत्र के नेता को इसके संरक्षक की जिम्मेदारी दी जाएगी।