तेहरान। हसन नूरानी दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति चुने गए है। चुनाव समिति के प्रमुख अली असगर अहमदी ने सरकारी टेलीविज़न को बताया की हसन नूरानी को लगभग 4 करोड़ वोट मिले है जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कट्टरपंथी विचारधारा वाले इब्राहिम रईसी को कुल 1 करोड़ 15 लाख वोट ही मिले है।
इब्राहिम रईसी ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। ईरान में इस बार रिकॉर्ड 70% मतदान हुआ था ,यहाँ तक की मतदान का समय भी 5 घंटे बढ़ाना पड़ा था। रईसी को ईरान के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह अली खामनेई का करीबी माना जाता है।
ईरान में 1985 से हर बार पदस्थ राष्ट्रपति दोबारा नामित हुआ है। हसन नूरानी 2013 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। उनके पिछले कार्यकाल में ईरान के पश्चिमी देशो के साथ हुआ परमाणु समझौता हुआ था जिसके बाद अमेरिका सहित अन्य कई देशो ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया था।