नई दिल्ली। ‘आप’ सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं ‘आप’ के दो करोड़ का चंदा देने का दावा करने वाले व्यापारी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर कहा कि जो व्यक्ति इस वर्ष चंदा देने वाली कंपनियों का निदेशक बना है वो 2014 में ‘आप’ को चंदा कैसे दे सकता है। मिश्रा ने कहा कि चंदा देने का दावा करने वाला मुकेश को तो केवल बलि का बकरा बनाया जा रहा है। यह सब केजरीवाल के कहने पर हो रहा है।
मिश्रा ने कहा कि मुकेश की कंपनी तो वैट भी नहीं दे रही थी। इसी कृपा के बदले ‘आप’ सरकार ने उसे बिना जांच पड़ताल के कई ठेके दे दिए। ‘आप’ सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि दरअसल यह हवाला का बड़ा खेल है और हेम प्रकाश शर्मा इस हवाला का बड़ा करता धर्ता है और उन्हें केजरीवाल का समर्थन प्राप्त है।
साथ ही मिश्रा ने कहा की हवाला से सम्पर्क के चलते केजरीवाल नोटबंदी का विरोध कर रहे थे। मिश्रा ने कहा कि सीएम का हवाला से सीधा कनेक्शन स्थापित हो चूका है। यही वजह थी जिसके चलते सीबीआई एवं अन्य एजेंसी उनके ऑफिस पर छापे मरी कर रही थी। उन्होंने कहा कि यदि वो एवं उनके साथी अपनी विदेश यात्राओं का खुलासा कर दे तो केजरीवाल देश तक छोड़कर भाग सकते हैं।