चेन्नई। कोडंबक्कम स्थित एक कपड़े की दुकान से प्रतिबंधित नोटों के बंडल जब्त किए गए। जब्द नोटों की कीमत करीबन 40-45 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बतादें कि आयकर विभाग और सीबीआई की तरफ से लगातार नकली नोटों व प्रतिबंधित नोटों को लेकर मुहीम चलाई जा रही है। इसी क्रम में सूचना के बाद आज विभाग की ओर से कपड़े की एक दुकान पर छापेमारी की गई, जहां से करीब 40 से 45 करोड़ रुपये राशि के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बरामद किया। विदित हो कि उक्त दुकान वर्दी बनाने का काम करती है, विशेषकर पुलिस की वर्दी सप्लाई करने का।