नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में वायरस के अटैक का खतरा हमेशा बना रहता है। कंप्यूटर पर ज्यादातर वायरस अटैक ब्राउजर्स के लिए होते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि अब ऐस ब्राउजर आ रहा है जो कंप्यूटर को वायरस अटैक से बचाएगा। यह नया ब्राउजर Microsoft कंपनी लेकर आ रही है। यह कंपनी कम्प्यूटरों को वायरस के अटैक से बचाने मैलवेयर फ्री ब्राउजर तैयार कर रही है।
खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट का ब्राउजर के लिए लाया जाने वाला नया फीचर अभी टेस्टिंग में है। माना जा रहा है कि इस फीचर को कंपनी अपने पहले से मौजूद ब्राउजर एज में देगी। इस फीचर को विंडोज डिफेंडर ऐप्लिकेशन गार्ड के नाम से लाया जा रहा है और इसे Windows 10 इनसाइडर में दिया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट का यह फीचर ब्राउजर के अंदर ही एक वर्चुअल पीसी क्रिएट करेगा। जिससे यह ब्राउजर को कम्प्यूटर से अलग कर देगा। यह वर्चुअल मशीन एज ब्राउजर को कंप्यूटर के स्टोरेज और अन्य सभी एप्स से अलग रखता है। इसके बाद यह सुनिश्चत करता है कि कोई भी मैलवेयर या वायरस कंप्यूटर को अफेक्ट नहीं कर सके।