लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर थानाक्षेत्र में रियल स्टेट कारोबारी के घर डकैती का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों के माने तो करीब छह बदमाशों ने बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जांच के लिए डीआईजी रेंज प्रवीण कुमार एसएसपी दीपक कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौके लेकर पहुंचे।
गोमतीनगर राजधानी लखनऊ का एक पॉश इलाका माना जाता हैं। बीती रात यहां पर रहने वाले रियल स्टेट के कारोबारी के घर करीब छह नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश असलहे से लैस थे और घर में घुसते ही कारोबारी की पत्नी और बच्चों को बंधक बना लिया। बंधक बनाकर उनकी पिटाई की और चाभी लेकर घर में लाखों रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। सोमवार की सुबह किसी तरह बंधक से छूटने के बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों की मदद से डायल 100 पुलिस को सूचना दी। पॉश इलाके में लाखों की डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच दिया।
घटना की जानकारी पाते ही डीआईजी रेंज प्रवीण कुमार, एसएसपी दीपक कुमार समेत कई थानों की फोर्स फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य को जुटाया। डीआईजी रेंज का कहना है कि परिजनों के मुताबिक छह से सात नकाबपोश बदमाश उनके घर में दाखिल हुए थे। परिवार को बंधक बनाने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम दिया हैं। वहीं अभी तक परिवार ने कितने रुपये की डकैती हुई है, इसकी सूचि पुलिस को नहीं दी हैं। इस मामले में एसएसपी का कहना है कि क्षेत्र के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।