भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों जनप्रतिनिधियों की चौपालों का दौर चल रहा है। महापौर आलोक शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बाद अब राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भी अस्पतालों में चौपाल लगाना शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने शहर के काटजू और जेपी हॉस्पिटल में चौपाल लगाकर मरीजों की समस्याएं सुनीं।
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता सोमवार सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काटजू अस्पताल पहुंचे और मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एक महिला मरीज ने अस्पताल के स्टाफ पर बदतमीजी का आरोप लगाया। इस पर राजस्व मंत्री ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद राजस्व मंत्री जेपी अस्पताल पहुंचे और वहां भी मरीजों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राजस्व मंत्री ने पिछले सोमवार को भी चौपाल के दौरान डॉक्टरों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे।