इंदौर। स्मार्ट सिटी की पहली सड़क बियाबानी टू मल्हारगंज सड़क में बाधक छत्रीपुरा थाना शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए नगर निगम लगभग दो करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। अत्याधुनिक थाने के साथ-साथ रहने की सुविधा भी इसमें की जाएगी। महापौर और डीआईजी ने सोमवार को थाने का दौरा कर उसे हटाने का निर्णय लिया है।
महापौर मालिनी गौड़ और डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र सोमवार को सुबह छत्रीपुरा थाना पहुंचे थे। थाने को नगर निगम दो करोड़ रुपये खर्च कर थाने के ठीक पीछे बनाने जा रहा है। इस थाने का निर्माण अत्याधुनिक किया जाएगा। थाने के ऊपर टीआई के रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बची हुई जमीन पर स्टाफ के रहने की भी सुविधा यहां मुहैया कराई जाएगी।
बताया गया है कि थाने की पूरी डिजाइन नए सिरे से तैयार निगम ने कर ली है। इस बाधा के साथ-साथ एक-दो बाधा भी बियाबानी मार्ग की कर दी जाएगी। बियाबानी से मल्हारगंज तक की ये सड़क स्मार्ट सिटी की पहली सड़क है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की कवायद निगम कर रहा है। इस पूरी सड़क को बिजली पोल और वायरिंग से मुक्त किया गया है। अंडरग्राउण्ड व्यवस्थाएं यहां की गई हैं।
महापौर गौड़ ने बताया कि जल्द ही निगम थाने का निर्माण शुरू कर देगा। डीआईजी भी निगम की कार्ययोजना से खुश है। उनकी ओर से हरी झंडी मिल गई है। निगम दो करोड़ रुपये यहां खर्च करेगा। यह थाना पूरे एरिया का संपूर्ण सर्वसुविधायुक्त थाना रहेगा।