विज्ञान जिस तरह एक के बाद एक आश्चर्य प्रकट कर रहा है। उसे देखते हुये सहज ही मन में प्रश्न उठता है कि आने वाला भविष्य वर्तमान से कितना गुना फास्ट होगा । अब हाल ही में लुंड यूनिवर्सिटी के तैयार किये गये इस कैमरे को ही ले लो, जिससे कि एक साथ कई लाख फोटो खींचे जा सकते हैं । यह अभी के कैमरों से करोड़ों-अरबों गुना फास्ट है। इसमें यह खास बात है कि कैमरा इतना तेज है कि लाइट का मूवमेंट तक कैप्चर कर सकता है। इसे यह कैमरा 5 लाख करोड़ फोटोज प्रति सेकंड के हिसाब से कैप्चर कर सकता है।
यह कैमरा समय को इतने छोटे हिस्सों में बांटने के लिए पहले कई तस्वीरों को सिंगल फ्रेम में कैप्चर करता है। शटर के ओपन रहने से यह कई लेजर लाइट्स सब्जेक्ट पर डालता है। इससे पहले जो तेज एवं ज्यादा मात्रा में फोटो खींच सकता था वह कैमरा यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो की शोध टीम द्वारा तैयार किया गया था । इसकी विशेषता यह है कि कैमरा 4 लाख करोड़ इमेजेज प्रति सेकंड के हिसाब से कैप्चर करने में सक्षम है ।