वेब और एप आधारित एग्रीगेटर फर्म 10डिजि ने एक सर्विस शुरू की है, जिसके बाद अब केवल 2 घंटे में सिम कार्ड, डाटा कार्ड और डोंगल घर बैठे ऑर्डर सकते हैं। इस सर्विस के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओजैर यासिन ने बताया कि इस सर्विस के जरिए आप सिमकार्ड भी आनलाइन मंगाए जा सकते हैं। इस सर्विस से आप दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी केवल दो घंटे में सिमकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि ऑर्डर किये गये सिमकार्ड आपको एक्टीवेट कराकर ही डिलीवर किए जाएंगे। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट आनलाइन आर्डर करते समय देने होंगे।
आपको 10डिजि ने पिछले साल दिसंबर में 500 मोबाइल रिटेलर्स की भर्ती की थी और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनी सर्विस शुरू की थी। यह कंपनी सिम कार्ड, डाटा कार्ड और डोंगल ग्राहकों के घर तक फ्री में पहुंचाती है। इस कंपनी के तहत ग्राहकों को अपने लिए मर्जी की टेलीकॉम कंपनी चुनने समेत कई कंपनियों के प्लान्स को कंपेयर करने, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, रीचार्ज और कई तरह से पेमेंट करने की सर्विस देती है।
10डिजि ने दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन, आइडिया और टाटा के यूसर्ज को सर्विस देने के लिए करार किया है। इस कंपनी ने अपने शुरुआती चरण में 75 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश किया था। इसके बाद अब जल्द ही दिल्ली एवं एनसीआर में 2 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है।