इंदौर। शहर में विगत कुछ दिनों से रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को बदमाशों द्वारा आग के हवाले किया जा रहा है। आए दिन बदमाश कार-बाइकों में आग लगाकर फरार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा रात में कड़ी चैकिंग और रात्रि गश्त के बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
समीपस्थ नगर महू में भी इन दिनों सिरफिरे बदमाशों के द्वारा रात के अंधेरे में गाड़ियों में आग लगाकर दहशत फैलाई जा रही है। पुलिस भी इनकी हरकतों से परेशान हैं, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा रहा है। सोमवार की रात फिर बदमाशों ने एक कार में आग लगा दी। सोमवार को देर रात सिमरोल पर ब्रिज के नीचे दो कारों में आग लगाने की घटना के बाद वेद कालोनी में भी अज्ञात बदमाशों ने एक कार में आग लगा दी। हालांकि कार में आग लगते ही लोगों ने समय रहते आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक कार का अगला हिस्सा जल गया था। पुलिस के लिए गाड़ियों में आग लगाने वाले बदमाश चुनौती बनते जा रहे हैं। लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से रहवासियों में आक्रोश है।