जम्मू। अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय वीर भवन पहुंचकर प्रांत के संघ अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रांत प्रचार रमेश पप्पा, प्रांत संघचालक ब्रिगेडियर सुचेत सिंह व प्रांत कार्यावाह पुरुषोत्तम दधिचि से मुलाकात कर राज्य में बनी परिस्थिति पर चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश संगठनमंत्री अशोक कौल भी उपस्थित रहे। लगभग एक घण्टा चली इस मुलाकात के दौरान कश्मीर घाटी में बने हालातों, आतंकवादी घटनाओं सहित सुरक्षाबलों पर हो रहे पथराव व अलगाववादियों की भूमिका को लेकर विशेष बातचीत हुई।
माना जा रहा है कि इस अवसर पर राज्य में भाजपा कार्य सहित आगामी योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसयीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, अन्य नेताओं व कार्यकर्त्ताओं से बैठकें पर भाजपा के कामकाज व आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा की है। उन्होंने मंत्रियों को कार्यकर्ताओं सहित पूरा तालमेल बनाए रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं।