नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में मिली करारी शिकस्त और आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद एक ओर जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक होने के नाते मान लिया है कि उनसे ‘ग़लती’ हुई है। वहीं ‘माफी’ के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इसे गलती मानने में देर करार दिया है।
केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्विटर पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पिछले दो दिनों में मैंने कई वॉलंटियर्स और वोटरों से बात की। वास्तविकता जाहिर है। हां, हमने ग़लतियां कीं लेकिन हम आत्मनिरीक्षण करेंगे और ग़लतियां सुधारेंगे। खुद में बदलाव न लाना बेवकूफ़ी होगी।’
केजरीवाल ने कहा, ‘वोटरों और वॉलंटियरों के लिए हमें यह करना होगा, हमें ख़ुद के लिए यह करना होगा। जरूरत कुछ करने की है, बहानों की नहीं। ये काम करने का वक़्त है। और चाहे बीच-बीच में हम डगमग हों, मगर महत्वपूर्ण ये है कि हम दोबारा संभलें। जनता को यही चाहिए। जो एक चीज़ स्थायी है, वो है परिवर्तन।’
वहीं इसके जवाब में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट पर कटाक्ष किया। तिवारी ने कहा, ‘सुबह का ट्वीट यह दर्शाता है कि केजरीवाल ब्रह्म मुहुर्त में उठने लगे हैं। यह अच्छा है इससे बुद्धि ठीक रहती है लेकिन गलती मानने में बुहत देर कर दी।’ तिवारी ने कहा, केजरीवाल गलती करके बार-बार माफी मांगते हैं । क्या सतेंद्र जैन पर कार्रवाई करेंगे केजरीवाल ? दरअसल दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।