लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग स्थानान्तरणाधीन मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा का मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा के पद पर किया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया है। वह प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर बने रहेंगे। जबकि एसवीएस रंगाराव मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ को मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा बनाया गया है।
आलोक कुमार तृतीय मिशन निदेशक एनएचएम, अधिशासी निदेशक सिफ्सा, परियोजना निदेशक यूपी एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्थानान्तरणाधीन मण्डलायुक्त चित्रकूट का मण्डलायुक्त चित्रकूट के पद पर किया तबादला निरस्त करते हुए शेष पदों पर बनाये रखा गया है।
झांसी के जिलाधिकारी अजय कमार शुक्ला अब मण्डलायुक्त चित्रकूट होंगे। जबकि अनुराग यादव सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को सचिव संस्थागत वित्त विभाग बनाया गया है। संतोष कुमार यादव प्रबन्ध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन गौतमबुद्धनगर को प्रतीक्षारत रखा गया है। वहीं अमित मोहन प्रसाद निवेश आयुक्त उ.प्र, नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को वर्तमान पद के साथ प्रबन्ध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन गौतमबुद्धनगर के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।