नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। रविवार को हुए ऐतिहासिक रोमांचक खिताबी मुकाबले में प्रणीत ने शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 17-21,21-17,21-12 से हराया। यह मुकाबला इसलिए भी ऐतिहासिक था कि सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार भारत के दो पुरुष खिलाड़ी आमने-सामने थे।
इस मुकाबले में श्रीकांत ने पहला सेट 21-17 से जीता, लेकिन प्रणीत ने दूसरे सेच में जोरदार वापसी करते हुए 21-17 से दूसरा और 21-12 से तीसरा सेट जीतकर खिताब जीत लिया।
किदाम्बी श्रीकांत और साई प्रणीत ने शनिवार को सेमीफाइनल में दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनीसुका गिंटिंग पर 21-13, 21-14 से जीत दर्ज कर अपने कॅरियर में तीसरे सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले प्रणीत ने पूरे दबदबे के साथ खेलते हुए कोरिया के ली डोंग कियुन को आसानी से 38 मिनट में पराजित किया। प्रणीत ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और एकतरफा सेमीफाइनल में कोरियाई मास्टर ग्रां प्री गोल्ड के विजेता ली को 21-6, 21-8 से हराया था। यह पहला अवसर है जबकि प्रणीत ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई। वह जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के भी फाइनल में पहुंचे थे।